24 घंटों के भीतर ही पलट गया फैसला
Delhi Aiims : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली के अस्पतालों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी से संबंधित फैसले को 24 घंटों के भीतर ही पलट दिया गया है। अब दिल्ली में 22 जनवरी को सभी अस्पताल फुल टाइम खुले रहेंगे। और मरीजों की देखभाल और उपचार से संबंधित सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी।
एम्स (Delhi Aiims) सहित राजधानी के सभी केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों ने यू-टर्न लेते हुए अवकाश के फैसले को रद्द कर दिया है। यहां बता दें कि एम्स के हाफ डे वाली इस छुट्टी के फैसले को लेकर काफी विरोध भी किया जा रहा था। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि राम राज्य में ऐसा नहीं होता है।
क्या है Delhi Aiims का नया आदेश

रविवार को जारी आदेश में यह कहा गया है कि असुविधा की स्थिति से बचने के लिए रोगियों के देखभाल के लिए ओपीडी सेवाएं खुली रहेंगे। इसके अलावा अस्पताल में सभी तरह की रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएगी। एम्स ने सभी केंद्र प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि नए आदेश के बारे में वे अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को सूचित कर दें।
क्या था पुराना आदेश
एम्स (Delhi Aiims) ने शनिवार को जारी अपनी अधिसूचना में कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी, 2024 को संस्थान मे आधे दिन की छुट्टी रहेगी। 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक एम्स के सभी विभाग, केंद्र, इकाइयां और सभी सेंटरों के प्रमुख, विभागाध्यक्ष, इकाइयां और शाखा अधिकारी अवकाश पर रहेंगे।
यह घोषणा एम्स प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी कर की थी। एम्स के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग अस्पताल ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था लेकिन एम्स के साथ इन सभी अस्पतालों ने भी अपना आदेश वापिस ले लिया है।
Also Read : Lasoda Health Benefits: कमाल का है यह फल ! हड्डियों को जोडने के साथ जोडों के दर्द से भी दिलाता है राहत
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने ट्वीट कर आधे दिन की छुट्टी के फैसले को रद्द करने की सूचना जारी की है। सूत्र बता रहे हैं कि अस्पतालों में आधे दिन के अवकाश को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद अस्पतालों ने अपना फैसला बदल दिया है। वहीं, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल ने भी आधे दिन की छुट्टी का अपना फैसला वापस ले लिया है। उम्मीद की जा रही है कि अवकाश के फैसले को वापस लिए जाने से मरीजों को राहत मिलेगी।