Tuesday, May 21, 2024
HomeHealth SchemesNational Health SchemesCGHS SCHEME : किसी भी Aiims में करा सकते हैं कैशलेस इलाज 

CGHS SCHEME : किसी भी Aiims में करा सकते हैं कैशलेस इलाज 

जिनके पास वैलिड सीजीएचएस कार्ड (Valid CGHS Card) उपलब्ध हो। ऐसे सभी लोग एम्स में कैशलेस इलाज (Cashless treatment in AIIMS) के पात्र होते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

CGHS Cardholders को मिलती है निशुल्क उपचार की सुविधा

CGHS SCHEME : सीजीएचएस स्कीम के तहत कोई भी कार्ड होल्डर देश के सभी एम्स में अपना उपचार निशुल्क (Free treatment in AIIMS) करवा सकता है। उनका उपचार कैशलेस (CGHS cashless treatment) होगा।

CGHS SCHEME : Aiims में Cashless उपयार के नियम

सीजीएचएस पेंशनर्स और कैशलेस उपचार (CGHS pensioners and cashless treatment) के लाभार्थी जैसे पूर्व सांसद (former MP), पूर्व राज्यपाल (former governor), भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश (Former Judge of the Supreme Court of India), उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश (former judges of high courts), स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighter) आदि, जिनके पास वैलिड सीजीएचएस कार्ड (Valid CGHS Card) उपलब्ध हो। ऐसे सभी लोग एम्स में कैशलेस इलाज (Cashless treatment in AIIMS) के पात्र होते हैं।
CGHS SCHEME : किसी भी Aiims में करा सकते हैं कैशलेस इलाज
CGHS SCHEME : किसी भी Aiims में करा सकते हैं कैशलेस इलाज | Photo : Canva
  • एम्स सीजीएचएस लाभार्थियों (AIIMS CGHS Beneficiaries) के लिए एक स्पेशल डेस्क स्थापित करेगा। जहां सीजीएचएस लाभार्थी अपना कार्ड वेरिफिकेशन (CGHS Beneficiary Card Verification) करा सकेंगे।
  • सीजीएचएस कार्ड की वैलिडिटी (Validity of CGHS card) और वार्ड पात्रता कार्ड पर लिखी होती है।
  • सीजीएचएस लाभार्थी अपने कार्ड को खुद से भी वेरिफाई कर सकते हैं। अश्रित परिवार के सदस्यों के उपचार के मामले में खुद और परिवार के सदस्य के सीजीएचएस कार्ड की कॉपी (Copy of CGHS card) जमा करनी होती है। सीजीएचएस एनआईसी परामर्श (CGHS NIC Counseling) से सीजीएचएस डेटाबेस (CGHS Database) से कार्ड की जानकारी को वेरिफाई किया जाता है।
  • सीजीएचएस कार्ड की कॉपी के साथ एम्स के फिजिकल बिल (AIIMS physical bill) को महीने के अंतिम सप्ताह में अपने शहर के अतिरिक्त निदेशक, सीजीएचएस के कार्यालय (Additional Director, CGHS Office) में जमा करना होता है।
  • सीजीएचएस बिलों का भुगतान (Payment of CGHS bills in AIIMS) एम्स एक अलग बैंक अकाउंट बनाएगा। सीजीएचएस बिलों का भुगतान एम्स द्वारा खोले गए बैंक अकाउंट में ही जमा करना होगा।
  • सीजीएचएस पेंशनर्स (CGHS Pensioners) के अतिरिक्त कैशलेस उपचार के लिए जो भी पात्र होंगे, उन्हें इस प्रक्रिया (Process of cashless treatment under CGHS scheme in Hindi) के तहत कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा।

इन Aiims में मिलेगा CGHS Cashless Treatment  

एम्स नई दिल्ली (Aiims Delhi), पीजीआईएमईआर चंडीगढ, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर, जोधपुर, रायपुर, बिलासपुर, ऋषिकेश, राजकोट, कल्याणी, बीबीनगर, भटिंडा, देवघर, गुवहाटी और मंगलागिरी के एम्स में सीजीएचएस लाभार्थियों और पेंशनर्स के लिए कैशलेस उपचार (CGHS SCHEME) की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्यमंत्री डॉ. प्रवीण भारती (Dr. Praveen Bharti, Minister of State, Ministry of Health and Family Welfare) ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा है कि सरकार ने मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (MOU)  और एम्स के बीच हस्ताक्षर किया है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article