सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
होमNewsDelhiदिल्ली : रोगों के आधार पर उससे निपटने की नीति तैयार करने...

दिल्ली : रोगों के आधार पर उससे निपटने की नीति तैयार करने में टैबलेट होगा मददगार

नई दिल्ली : रोग के आधार पर उससे निपटने की नीति तैयार करने के लिहाज से दिल्ली सरकार ने करीब आधे मोहल्ला क्लीनिकों को टैबलेट दिया है। इसके पीछे यह भी उद्देश्य है कि सरकार को मोहल्ला क्लीनिकों आने वाले मरीजों के सटीक आंकडों की जानकारी प्राप्त हो। मरीजो के आंकडों का प्रबंधन भी इन टैबलेट के जरिए किया जाएगा।

टैबलेट की मदद से फाइल किए गए आंकडों की टैली से आसानी से यह पता लगाया जा सकेगा कि सूबे में किस बीमारी का जोर बढ रहा है। इन आंकडों के आधार पर सरकार पैर पसारती बीमारियों से निपटने की रणनीति तैयार करेगी, ताकि समय रहते उसे नियंत्रण में लाया जा सके।

alt= " दिल्ली : रोगों के आधार पर उससे निपटने की नीति तैयार करने में टैबलेट होगा मददगार "
caas india

इसे भी पढें : मेट्रो की तकनीक पर बनेगा दिल्ली का कोरोना अस्पताल

यहां बता दें कि सूबे में 519 मोहल्ला क्लीनिक हैं और इनमें विभिन्न प्रकार की 212 जांचों के साथ निशुल्क प्राथमिक सवास्थ्य सुविधाएं दी जाती है। आंकडों के मुताबिक मोहल्ला​ क्लीनिकों में रोजाना 60 हजार से अधिक लोग उपचार के लिए आते हैं।

विभागीय जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी 260 मोहल्ला क्लीनिकों को टैबलेट दिया गया है। अन्य क्लीनिकों में भी टैबलेट मुहैया कराने की प्रक्रिया जारी है। प्रत्येक क्लीनिक में तीन टैबलेट होंगे और चिकित्सक, फार्मासिस्ट और नर्स इनकी मदद से ही काम करेंगे। इन टैबलेट के जरिए यहां आने वाले मरीजो की जरूरी जानकारियों को रिकॉर्ड करने के साथ कई अन्य कार्यों को भी करने में मदद मिलेगी। बताया गया है कि करीब एक महीने में अन्य मोहल्ला क्लीनिकों को भी इस सुविधा से युक्त कर दिया जाएगा।

इसे भी पढें : दिव्यांगता पेंशन बढाने के पक्ष में है केंद्रीय सलाहकार बोर्ड

अधिकारियों के मुताबिक मोहल्ला क्लीनिकों का डिजिटलीकरण होने से यहां काम करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। साथ ही कई जटिल नजर आने वाले कार्यों को भी करना आसान हो जाएगा। अगर कई चिकित्सक या नर्स किसी मरीज को गलत परीक्षण या परिणाम लिखता है तो इसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इस आधार पर ऐसे चिकित्सकों और नर्सों की तादाद मोहल्ला क्लीनिक से कम करने में सहुलियत होगी।

बताया गया है​ कि मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटल बनाने का काम पिछले एक वर्ष से चल रहा है। अभी जहां टैबलेट नहीं दिए जा सके हैं, वहां इंटरनेट से संबंधित उपकरणों के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी है।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article