औषधीय गुणों (medicinal properties) से भरपूर है मदार का पौधा (Madar Plant)
Madar Leaves Benefits in Hindi : हमें कई ऐसे औषधीय पेड (Calotropis gigantea) और पौधों (medicinal uses of madar leaves and plants) की जानकारी नहीं होती है, जो कई बीमारियों में अचूक औषधी (perfect medicine for diseases) की तरह काम आते हैं।
हम यहां एक ऐसे पौधे के औषधीय गुणों (Medicinal properties of madar plant) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत में पवित्र पौधों (holy plant in india) में से एक माना जाता है। इसे आम बोलचाल की भाषा में आक (aak plant) भी कहा जाता है।
मदार की पत्तियों के फायदे | Benefits of madar leaves
मदार (Madar), अर्क (Ark) या अकोवा (Akova) के नाम से पहचाने जाने वाली इस औषधीय पौधे को सूजन की वजह से होने वाले जोडों के दर्द (joint pain caused by inflammation), स्किन एलर्जी या खुजली की समस्या (Skin allergy or itching problem) में बेहत प्रभावी माना जाता है। खास बात यह है कि इसे जानवर नहीं खाते हैं और बंजर भूमि में भी आसानी से सर्वाइव कर लेता है।

जिसके कारण अगर इसे लगाया भी जाए तो इसे सुरक्षित रखना संभव होता है। इसके फल से गर्म तासीर की कोमल चिकनी रुई भी निकलती है। इसमें दूध भी भरा होता है लेकिन यह अत्यंत विषैला होता है। इसकी फूल-पत्तियों (Madar Leaves) के इस्तेमाल से कई बडी बीमारियों (Treatment of many major diseases with the use of flowers and leaves) को भी दूर करने के दावे किए जाते हैं।
मदार का पत्ता भी बेहद जहरीला (Madar leaf is very poisonous) होता है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक, मदार का पत्ता पैरालिसिस (Paralysis), बवासीर (piles), शरीर में दर्द (body pain), सूजन (Swelling), त्वचा संबंधित कई बीमारियों (skin related diseases) में राहत दिलाता है।
मदार के पौधे का औषधीय प्रयोग | Medicinal use of madar plant
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक, मदार का उपयोग (use of madar) पारंपरिक चिकित्सा में कई तरह की बीमारियों के लिए किया जाता है। शरीर में कहीं भी दर्द होने पर मदार के पत्ते को गर्म कर सूती कपड़े से उसी जगह पर बांध दिया जाए तो इससे शीघ्र राहत मिलती है।
Also Read : क्या है Flexitarian Meals? फ्लेक्सिटेरियन आहार की जान लीजिए विशेषताएं, बढ रही है लोकप्रियता
इसके अलावा बवासीर, मधुमेह, लकवा के मरीजों के उपचार में भी इसकी पत्ती बेहद प्रभावी (Madar leaves are very effective in the treatment of piles, diabetes and paralysis patients.) साबित होती है। इसका उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है। दर्द और जोड़ों में सूजन के लिए इसकी पत्तियों को बांधा जाता है। वहीं, खांसी और दमा के मरीजों को इसके रस का सेवन करने के लिए दिया जाता है। त्वचा रोग की समस्या से पीडित मरीजों को इसका लेप लगाया जाता है।
बिना वैद्य या चिकित्सक के परामर्श के न करें इस्तेमाल
मदार की फूल-पत्तियों और इससे निकले वाला दूध (madar flowers and leaves and the milk derived from it) बेहद विषैला होता है। इसका दूध अगर गलती से आंख में चला जाए तो स्थाई रूप से अंधापन भी हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि इसका इस्तेमाल किसी विशेषज्ञ वैद्य या चिकित्सक की निगरानी या उनके परामर्श से ही किया जाए।
इसके इस्तेमाल में लापरवाही बरतने से गंभीर स्तर का नुकसान भी संभव है। इस पौधे का इस्तेमाल अपने आप न करें। इस पौधे का औषधीय प्रयोग या इससे बने खुराक को लेने से पहले किसी आयुर्वेद या प्रकृति उपचार विशेषज्ञ से परामर्श जरूर कर लें। ऐसा करने से आप होने वाले किसी नुकसान से सुरक्षित रह सकते हैं।