अगर ट्रेन की यात्रा करनी है, तो भारतीय रेल की ताजा प्रोटोकॉल को जरूर पढ लें। जानकारी के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए भारतीय रेल ने एकबार फिर देशभर में कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। यात्रियों के लिए इसका पालन करना अब अनिवार्य होगा।
नई दिल्ली : ट्रेन में यात्रा करने से पहले एक बार भारतीय रेल की कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी जरूर ले लें। देशभर में कोरोना संक्रमण के लगातर बढते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटाकॉल लागू कर दिया गया है। भारतीय रेल ने सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का अनिवार्यता से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढें : सोनिया गांधी पोस्ट कोविड दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती
ताजा प्रोटोकॉल के मुताबिक रेल यात्रियों को अब स्टेशन और प्लेटफार्म या ट्रेन में यात्रा करते समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यात्रियों से प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है। यह भी कहा गया है कि संक्रमण के मामले अगर और अधिक बढते हैं, तब कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाएगा।
नियम तोडने वाले यात्रियों पर जुर्माना या कार्रवाई भी की जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के बाद स्टेशनों और प्लेटफॉर्म पर जांच भी शुरू करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढें : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई तेजी
रेल प्रशासन ने यात्रियों से प्लेटफार्म और ट्रेनों में मास्क लगाने और सुरक्षित शारीरिक दूरी का अपनाने की अपील की है। रेलवे के मुताबिक गृह मंत्रालय के 22 मार्च 2022 को जारी निर्देशों के क्रम में रेल मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन स्टैंडर्ड ऑपरेटिं प्रोटोकाल के तहत यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं या रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो उन्हें अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना होगा।
[aiovg_videos limit=”1″ orderby=”rand”]
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
Is khabar se safar karne walon ko kafi laabh milega