Anjylosing Spondylitis से पीडित लोगों को अन्य बीमारियों का रहता है जोखिम
नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
जिन लोगों को Ankylosing Spondylitis है , उन्हें कुछ अन्य ख़ास बीमारियों के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। जैसा कि आप जानते हैं कि Ankylosing Spondylitis ऑटो इम्यून डिसॉर्डर (Autoimmune Disorder) है और इस तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सम्बंधित रोग (associated diseases) होना का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में यह जरुरी है कि पहले से ही इन रोगों के विषय में जरुरी जानकारी हो ताकि संभावनाओं को बढ़ाने वाले कारणों से बचकर सम्बंधित बीमारियों से बचने की कोशिश की जाए।

आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस से पीड़ितों को इन बीमारियों का जोखिम :
तीव्र पूर्वकाल यूवाइटिस (या इरिटिस) Acute anterior uveitis (or simply iritis)-
यह आँखों में होने वाली एक क्रॉनिक बीमारी है। यह आँखों में सूजन की वजह बनती है सूजन की वजह से आँखों में धुंधली दृष्टि, आंखों में दर्द और लालिमा और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (रौशनी की तरफ देखते ही तेज दर्द ) का कारण बन सकती है।
सोरायसिस –
एक गैर-संक्रामक (एक दूसरे से नहीं फैलने वाली बीमारी ) त्वचा में सूजन वाली समस्या है। इसमें त्वचा पर लाल धब्बेदार, पपड़ीदार दाने उभर जाते हैं। कई बार इसमें खुजली, जलन या दर्द भी महसूस हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ऑटोइम्यून बीमारियों के मरीजों के लिए सामाजिक अभियान जरूरी
सूजन आंत्र रोग (Inflammatory bowel disease) –
दो चिकित्सा स्थितियां जो पाचन तंत्र को प्रभावित करती हैं, क्रोहन रोग (Crohn’s disease) और अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis), जिससे आंत (intestine) में सूजन (inflammation), घाव, रक्तस्राव (Bleeding) और, क्रोहन रोग के मामले में, पाचन तंत्र पर निशान (scarring of the digestive tract.) पड़ जाते हैं। लक्षणों में पेट में दर्द, ऐंठन, दस्त, थकान, मल में खून और बुखार शामिल हैं।
दिल की समस्याएं –
Ankylosing Spondylitis से पीड़ित लोगों को दिल (ह्रदय) की समस्याओं का भी जोखिम रहता है। जिसमें ह्रदय की धमनियों में होने वाली सूजन एक प्रमुख समस्या है।
घबराएं नहीं बल्कि जागरूक रहें :
यहां बता दें कि ankylosing spondylitis से पीड़ित होने का मतलब यह नहीं है कि आपको भी इन समस्याओं का सामना करना होगा। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि एक स्वस्थ व्यक्ति के मुकाबले आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस वाले मरीजों में इन बीमारियों के होने का जोखिम अधिक होता है। आप अपने चिकित्सक से इन बीमारियों के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.