सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
होमNewsDelhiदिल्ली : राजीव गांधी अस्पताल में आउटसोर्स पर रखे गए 150 कर्मचारी...

दिल्ली : राजीव गांधी अस्पताल में आउटसोर्स पर रखे गए 150 कर्मचारी बर्खास्त

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कोविड ड्यूटी पर रखे गए 150 आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें 2020-21 में बहाल किया गया था। शुक्रवार को उन्हें प्रशासनिक कारणों से बर्खास्त करने की बात सामने आई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अस्पताल में कुछ महीनों से कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आरिक्षित बिस्तर खाली पडे हैं। बताया जा रहा है कि बर्खास्तगी के पीछे यह प्रमुख कारण है।

बताया गया है कि करीब 600 कर्मचारियों को जिनमें सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और नर्सिंग अर्दलियों को कोरोना ड्यूटी के लिए आउसोर्सिंग प्रक्रिया के तहत नियुक्त किया गया था। अस्पताल के मुताबिक उनके पास अभी अतिरिक्त कर्मचारी उपलब्ध हैं और अस्पताल में अभी मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं, ऐसे में काफी विचार करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढें : सफदरजंग अस्पताल : सर्जरी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया

अधिकारियों के मुताबिक बर्खास्त किए घए आउटसोर्स कर्मचारियों का एक समूह फैसले के विरोध में सक्रिय है। सूत्रों का दावा है कि बर्खास्तगी के पीछे कुछ और भी वजह है, उनका काम उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा था। एक अधिकारी के मुताबिक, सभी कर्मचारी प्रशिक्षित हैं। आगे अगर कोरोना के मामले बढते हैं तो इनमें से कई लोगों को वापस काम पर लगाया जा सकता है।

यहां बता दें कि राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 650 बिस्तर उपलब्ध हैं और मार्च 2020 में कोरोना महामारी के बढने के बाद इसे कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित् कर दिया गया था।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website 

Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article

41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द