Jan Aushadhi Kendra at Railway Stations : केंद्र सरकार ने रेल स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Jan Aushadhi Kendra at Railway Stations : सफर में भी सस्ती दवा- अब रेल से सफर करते हुए भी सस्ती दवाइयों का विकल्प उपलबध होगा। केंद्र सरकार ने रेल यात्रियों के लिए रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
जिसके लिए रेल स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra at Railway Stations) खोले जाएंगे। केंद्र शुरूआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 50 स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों की शुरूआत करेगी। बाद में इनकी संख्या बढाई जाएगी। रेलवे ने उन केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है, जो रेल स्टेशनों पर खोले जाएंगे।
मार्च 2024 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार करने का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Kendra) की संख्या बढाकर 10 हजार करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ति और रेल यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के मद्देनजर भारतीय रेल अपने स्टेशनों पर सुविधाओं में बढोत्तरी करने जा रही है। यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दर पर बेहतर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे रेल यात्रियों के साथ स्टेशन पर आवागमन करने वाले लोगों को भी सहुलियत मिलेगी। दूसरी ओर यह रोजगार बढाने का भी बेहतर विकल्प साबित होगा।

Also Read : Violence Against Doctors : अस्पताल में अगर किया ‘बवाल’ तो डॉक्टर कर सकेंगे ‘उपचार से इनकार’
रेलवे मंडल को मिली स्टेशनों की पहचान की जिम्मेदारी
अपनी इस योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी रेलवे मंडल को दी गई है। रेल मंत्रालय विभिन्न स्टेशनों के आसपास भीड वाले हिस्सों मेें जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने के लिए लाइसेंस जारी करेगा। ऐसे स्थानों की पहचान की जिम्मेदारी रेलवे मंडल के हवाले की गई है। स्टॉल एलाटमेंट की प्रक्रिया ई-निलामी के जरिए पूरी की जाएगी। निलामी मेें सफल रहने वालों को दवा की दुकान संचालित करने के लिए आवश्यक लाइसेंस और अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा दवा के भंडारण के लिए तय मानकों को भी पूरा करना होगा।
स्टेशन के भीतर होंगे जन औषधि केद्र
जन औषधि केंद्र स्टेशन परिसर के भीतर ही खोले जाएंगे। जिससे यात्रियों और स्टेशन परिसर के अंदर आने वाले लोगों को बिना परेशानी सस्ती दवाएं मुहैया कराई जा सके। जन औषधि आउटलेट (Jan Aushadhi Kendra) शुरू करने से पहले नोडल एजेंसी फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो आफ इंडिया (PMBI) और जन औषधि योजना के लिए इसके अधिकृत वितरकों के साथ समझौता भी करना होगा।
ये दवाएं होंगी उपलब्ध
स्टेशन पर शुरू होने वाली जन औषधि केंद्रों में सर्दी, खांसी-जुकाम, बुखार, सांस, रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य कई जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि उत्पाद में 1759 दवा और 280 सर्जिकल उपकरणों को शामिल किया गया हैं। सस्ती दवा के साथ जन औषधि केंद्र में महिलाओं को सिर्फ एक रुपये में सैनिटरी पैड भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा रेल यात्री प्रोटीन पाउडर, पोषाहार, प्रोटीन बार, इम्युनिटी बार, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोमीटर आक्सीमीटर भी खरीद सकेंगे।
Jan Aushadhi Kendra at Railway Stations : सफर में भी सस्ती दवा
[table “9” not found /]