हरियाणा के रेवाडी जिले में देश का 22वां एम्स स्थापित किया जाएगा। नए एम्स का शिलान्यास भी जल्दी ही होने की बात की जा रही है।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली : देश का 22वां एम्स हरियाणा के रेवाडी जिले में स्थापित होगा। नया एम्स रेवाडी जिले के माजरा गांव में बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही इसका शिलान्यास करनेे वाले हैं। हरियाणा की जनता को यह एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मिलेगी। एम्स के निर्माण के बाद इसका लाभ खासतौर पर रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल के साथ फरीदाबाद और राजस्थान के अलवर-झुंझुनू जिले के लोगों को भी मिलेगा।
41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस
AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी
Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम
Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम
Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द
750 बिस्तरों वाला होगा नया एम्स :
रेवाड़ी के माजरा गांव में एम्स को स्थापित करने की योजना के तहत 750 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। यहां मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज समेत आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट को मिलाकर करीब 1500 लोग ओपीडी में परामर्श ले सकेंगे। इन सबसे अलावा यहां प्राइवेट वार्ड, ट्रामा और आयुष विभाग में भी उपचार की सुविधा होगी। एम्स परिसर में बाहर से आने वाले मरीजों के लिए नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस के साथ 1000 दर्शकों की क्षमता वाला सभागार (ऑडिटोरियम), मेडिकल छात्रों के लिए हॉस्टल और रेजिडेंसल सुविधाएं भी मौेजूद होंगी।
यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान की भी व्यवस्था की जाएगी। एम्स के इस परिसर का निर्माण 210 एकड में किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की वजह से 3000 प्रत्यक्ष और करीब 10 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यहां बता दें कि इस एम्स के निर्माण कार्य की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2019-20 की बजट में की थी।
बाढ़सा को पहले ही मिल चुका है कैंसर संस्थान :
आने वाले कुछ वर्षों के दौरान हरियाणा देश के लोगों के लिए नया मेडिकल हब साबित हो सकता है। झज्जर जिले के बाढसा में पहले से ही एम्स का नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट संचालित हो रहा है। यहां कैंसर के उपचार के लिए देशभर से मरीज आते हैं। इस केंद्र को एम्स नई दिल्ली संचालित कर रही है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।