AIIMS – डिप्रेशन पीडितों को लेकर एक बडी रिसर्च शुरू की गई है।
नई दिल्ली (AIIMS) : डिप्रेशन से पीडित 1500 मरीजों पर एक खास रिसर्च (Research) शुरू की गई है। यह रिसर्च इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें डिप्रेशन पीडितों की जिनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing) भी की जाएगी। रिसर्च एम्स भोपाल (Bhopal) के विशेषज्ञ कर रहे हैं। इसके अलावा नेशनल हेल्थ मिशन और हेल्थ विभाग भी इसमें अपना सहयोग देगा।
41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस
AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी
Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम
Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम
Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द
गुरूवार को रिसर्च की शुरूआत कर दी गई है। नेशनल हेल्थ मिशन और हेल्थ विभाग रिसर्च में आने वाले खर्च का वहन करेंगे। इस रिसर्च के दौरान विशेषज्ञ इसमें शामिल मरीजोंं का उपचार भी करेंगे। विशेषज्ञ इस रिसर्च के जरिए यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस स्थिति से प्रभावी तरीके से कैसे उबरा जाए।
एम्स भोपाल के विशेषज्ञों के मुताबिक डिप्रेशन एक सामान्य मानसिक रोग है। देश में प्रत्येक वर्ष इस समस्या से करीब 5 प्रतिशत आबादी प्रभावित होती है। डिप्रेशन सुसाइडल टेंडेंसी को बढावा देने वाले प्रमुख वजहों में से एक है।
डिप्रेशन पीडितों की पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट पर रहेगा विशेषज्ञों का ध्यान :
एम्स (Aiims) की इस रिसर्च में मरीजों की पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रोच के साथ कई अन्य जानकारियों को जुटाया जाएगा। जिसके बाद उपचार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। विशेषज्ञों के मुताबिक मरीजों के स्पेसिफिक जेनेटिक फैक्टर्स, उसकी परिवार से जुड़ी जानकारी, उसकी क्लीनिकल और मेडिकल हिस्ट्री आदि को खंगाला जाएगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक इस एप्रोच के साथ मरीज को अंदाजन दवाएं देने या काउंसिलिंग की प्रक्रिया से अलग खास तरह की प्रभावी उपचार देने की कोशिश रहेगी। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के मुताबिक यह बेहद उत्साहित करने वाली उपलबिध है।
पहली बार इस तरह की स्टडी भोपाल में की जा रही है। यह उत्साहित करने वाला साबित हो रहा है। इस स्टडी से प्राप्त जानकारी से आम लोगों को काफी फायदा होगा। एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर के मुताबिक डिप्रेशन के उपचार में यह स्टडी मील का पत्थर साबित होगी।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। |