दीपावली से ठीक पहले मिला दिव्यांगों को तोहफा
Delhi News : प्रकाश से जगमगाते महापर्व दीपावली से ठीक पहले दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल वितरित किया गया। हरी नगर वार्ड के निगम पार्षद निखिल चपराना ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया। यह सभी दिव्यांग जन वर्षों से सरकारी सुविधाओं से वंचित थे। उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से कई मूलभूत सुविधाएं, जिनमे ट्राई साइकिल्स, व्हील चेयर, बैसाखी और कृत्रिम पैर वितरित किए गए।
जनप्रतिनिधियों के रवैये से निराश हैं दिव्यांगजन| Delhi News
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान नई दिल्ली (Delhi News) और पूर्वांचल विचार मंच के मिले-जुले सहयोग से दिव्यांग लोगों के बीच यह सभी सामग्रियां निशुल्क वितरित की गई। दीपावली से कुछ ही दिनों पहले हरी नगर वार्ड में रहने वाले दिव्यांग जनों ने बताया कि बीते 25 वर्षों से कई नेता आए और जीतकर चले गए लेकिन किसी ने भी हम लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा। जनप्रतिनिधियों ने कोई ऐसा कार्य नहीं किया और नहीं इस तरह का कभी कोई कैंप लगवाया, जिससे दिव्यांगजनों को मदद मिल सके।
Also Read : Delhi Aiims : दीपमालिका के समय सिंथेटिक कपडे पहनना हो सकता है खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं AIIMS विशेषज्ञ
दिव्यांगों ने कहा कि निखिल चपराना ऐसे पहले जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने पहली बार हमारी तकलीफों को समझते हुए ऐसे कैंप आयोजित किया है। इस विशेष अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद निखिल चपराना ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का सिर्फ एक ही मकसद था कि मैं हर तरीके से जितना कि मैं सक्षम हूं क्षेत्रीय जनता की मदद कर सकूं और मेरा कार्यालय हर समय आम जनता के लिए खुला ही रहता है। उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही मानना है कि मेरे पास अगर कोई मदद के लिए आता है तो वह खाली हाथ लौट कर नहीं जाना चाहिए।