इस Glowing Up Tips से पा सकते हैं चमकती त्वचा और दमकता हुआ चेहरा
Glowing Up Tips : अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है तो यह Glowing Up Tips आपके काम की है। ऐसा नहीं है कि यह टिप्स केवल महिलाओं के लिए है। पुरुष भी इस टिप्स का फायदा उठा सकते हैं। घर से ज्यादातर बाहर रहने की वजह से पुरुषों की त्वचा प्रदूषित वातावरण में रूखी और बेजान हो जाती है। जिससे खासतौर पर चेहरे की चमक पर असर पडता है। यहां हम आपको कुए ऐसे फलों के छिलकों का प्रयोग बता रहे हैं जो आपके रुखी और बेजान त्वचा में जान डाल देगी।
इन घरेलु उपाए से आएगी बेजान त्वचा में चमक
पपीते का छिलका – Papaya peel
पपीता की छिलका त्वचा के डर्मेटाइटिस (Dermatitis) को कम करने में मदद कर सकता है। आप पपीते के छिलके का पेस्ट तैयार कर इसे त्वचा पर लगा सकते हैं। ताजा पपीते का छिलका हो या छिलके को सुखाकर बनाया गया पेस्ट दोनों से चेहरे पर चमक और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।
Also Read : Beauty Tips: इस आटे से बनाए फेसपैक, ब्लैकहेड की समस्या को जाएंगे भूल
कीवी का छिलका – Kiwi peel
कीवी में विटामिन सी की मात्रा होती है। विटामिन सी त्वचा पर होने वाली समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है। कीवी के छिलके का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की खोई रंगत भी उभरती है और चमक भी बढती है।
केले का छिलका – Banana peel
केले के छिलके की सबसे बडी खूबी यह है कि यह त्वचा को नम रखने में मदद करता है। इसे त्वचा मुलायम बनी रहती है। केले के छिलके से बना पेस्ट त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसे आप सीधे चेहरे पर मसाल भी कर सकते हैं।
संतरे का छिलका – Orange peel
संतरे का छिलका चेहरे की त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद है। इसके छिलके के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर उभरने वाले एक्ने, डार्क स्पॉट्स कम किया जा सकता है। आप छिलके का इस्तेमाल करने के लिए इसका पाउडर बनाकर इसे दही के साथ मिलाकर लगाएं। फिर आप पाएंगे कि आपके चेहरे की चमक पहले से अधिक हो चुकी है और त्वचा भी स्वस्थ महसूस होगी।